राष्ट्रीय (12/11/2014) 
चोरों ने किया एटीएम मशीन लूटने का प्रयास
- एटीएम पर कोई गार्ड मौजूद नही था 
- पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश कर रहीं है  

नई दिल्ली। शकरपुर इलाके में मंगलवार देर रात एक्सिस बैंक के एक एटीएम को तोडऩे की कोशिश की गई। मामले की जानकारी एक राहगीर ने पुलिस को दी, पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बदमाश एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम देना चाहते थे लेकिन वह इस वारदात को अंजाम नहीं दे सके। चोरों ने एटीएम केबिन का शीशा भी तोड़ दिया था, लेकिन वह एमटीएम मशीन नही तोड़ पाये थे। पुलिस को एटीएम मशीन सुरक्षित मिली है।  पुलिस एटीएम की सीसीटीवी फुटेज की जांच के जरिए आरोपियों को तलाशने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक देर रात करीब 1:20 बजे इस घटना की खबर किसी राहगीर द्वारा पुलिस को दी गई थी। उसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस इस एटीएम से संबंधित एक्सिस बैंक शाखा से संपर्क करने की कोशिश कर रही है कि वारदात के समय एटीएम पर गार्ड क्यों मौजूद नहीं था। शकरपुर थाना पुलिस ने इस बाबत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Copyright @ 2019.