राष्ट्रीय (12/11/2014) 
लोन न चुकाने पर की दो हत्या
नई दिल्ली। रोहिणी इलाके में माँ-बेटे की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गयी थी क्योकि वह ऋर्ण चुकाने में समर्थ नही थे। मृतक ने आरोपी से 32 हजार रूपये और एक सोने की चेन लोन पर ली थी। नगदी और चेन के पैसे देने में जब मृतक ने असमर्थता जताई तो आरोपी ने उसकी और उसकी माँ की हत्या कर दी। आरोपी की पहचान संजय कुमार (33)  के रूप में हुई है वह रिकवरी एजेंट का काम करता है। और रोहिणी सैक्टर-5, में रहता है। 2007 में संजय मृतक जितेंद्र प्रशाद मिश्रा (40) के संपर्क में आया था। जितेंद्र को संजय ने 32 हजार रूपये नगद और एक सोने की चेन लोन पर दी थी। आर्थिक हालत ख़राब होने के कारण जितेंद्र समय पर पैसे नही दे पा रहा था जिस बात से संजय नाराज था। हत्या वाले दिन संजय अपने साथ शराब की बोतल लेकर जितेंद्र के घर पहुंचा, पहले उसके साथ बैठकर शराब पी, उसके बाद उससे पैसे मांगे। लेकिन जब मृतक ने पैसे देने में असमर्थता दिखाई तो आरोपी  ने रसोई से चाकू लेकर उसके माथे पर वार कर दिया, तभी कमरे में मृतक की मां पहुंच गई। आरोपी ने उसकी मां के सिर पर लकड़ी के गुटके से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया था।पुलिस ने आरोपी को जापानी पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया।    

Copyright @ 2019.