राष्ट्रीय (12/11/2014) 
चालीस हजार अतिरिक्त बुजुर्गों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन
नई दिल्ली। वृद्धावस्था में मिलने वाली पेंशन से जरूरतमंद बुजुर्गों  की जरूरत पूरी होती है, 60 साल के बाद वृद्धावस्था में पहुंचने वाले बुजुर्ग इस अवस्था में नही होते है कि अपनी जीविका या जरूरत पूरी करने के लिए कोई काम कर सके। इस तरफ पहल करते हुए अब समाज कल्याण विभाग दिल्ली में  40 हजार अतिरिक्त बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देगा। कुल बुजुर्ग  लाभार्थियों की संख्या में 40 हजार नाम जोड़े जा रहे है, दिल्ली सरकार की तरफ से बुजुर्गों को प्रति माह वृद्धावस्था पेंशन वितरित की जाती है वर्तमान में 3 लाख 90 हजार बुजुर्गों को इस सेवा का लाभ मिल रहा था। अन्य जरूरतमंद बुजुर्गो की मदद के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सितम्बर माह में शुरू की गयी थी जिसमे 37,527 अन्य बुजुर्गों की पहचान हुई जिनको इस सेवा की जरुरत है। अतिरिक्त जोड़े गए लाभार्थियों को दिसम्बर माह से पेंशन मिलने लगेगी। प्रधान सचिव, समाज कल्याण ने बताया की इन  लोगों के बैंक खातों, आधार संख्या सहित अन्य दस्तावेजों की समीक्षा कर ली गयी है और समाज कल्याण विभाग के अधिकारीयों से कहा गया है कि जल्द-से-जल्द सभी  प्रक्रिया पूरी करे ताकि इन जरूरतमंद बुजर्गों को समय से पेंशन दी जा सके। उपराजपाल नजीब जंग ने बुजुर्गों को दी जा रही वृद्धावस्था पेंशन को ब्यौरा लेते हुए कहा यह अत्यंत जरूरतमंद लोग है और हमे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इनको समय से पेंशन का वितरण किया जाए। उपराजपाल ने कहा की इन लोगों के पास आय का कोई अन्य साधन नही होता है इसी पेंशन से इनकी जरूरत पूरी होती है, हमारा फर्ज है कि अधिक बुजुर्गों को इस योजना से लाभान्वित किया जा सके।


Copyright @ 2019.