राष्ट्रीय (09/11/2014)
व्यक्ति अपने विद्यार्थी जीवन को पूरी जिन्दगी नहीं भूला सकता- मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा सरकार की प्रदेश के विश्वविद्यालयों को उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में विकसित करने और महाविद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की योजना है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज रोहतक के पंडित नेकी राम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासकीय भवन का उद्घाटन करने के पश्चात् प्राध्यापकों को सम्बोधित कर रहे थे। महाविद्यालय में प्राध्यापकों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल भावुक हो गए। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के दौरान महाविद्यालय में बीताए गए लम्हों को याद करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने विद्यार्थी जीवन को पूरी जिन्दगी नहीं भूला सकता। उन्हें आज उनके कॉलेज के दिनों की याद आ गई है, जिस समय उन्होंने शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ अपने विद्यार्थी जीवन में बहुत कुछ सीखा है। यही वह महाविद्यालय की धरती है जहां आज आकर मेरे मन को बहुत सुकून मिला है और उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभावान छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने के पर्याप्त अवसर मिलने चाहिए। सभी को गुणात्मक शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलें और कोई भी बच्चा कमजोर पारिवारिक स्थिति के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्यापक हमारे देश के भविष्य के कर्णधार हैं, जो हमारे देश की युवा शक्ति को अच्छे संस्कार देकर समाज को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाने का कार्य करते हैं। उन्होंने अध्यापकों का आह्वान किया कि वे अपने व्यस्त समय में से कृुछ समय निकाल कर अच्छे समाज की परिकल्पना को साकार करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी में मेहनत करने और आगे बढऩे की प्रतिभा है। उन्होंने कहा कि अध्यापक वर्ग को युवा पीढ़ी में ऐसा आत्मविश्वास जगाना होगा, जिससे वे प्रगति करके आगे बढ़ सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान है। केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है, जिसके तहत हरियाणा सरकार भी राज्य में शिक्षा के स्तर को और अधिक अच्छा बनाने मे सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को अच्छी व गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए जो भी योजनाएं बनाई जाएंगी, उन्हें राज्य में तेजी से कार्यान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के समुचित अवसर प्रदान करने के लिए श्रमेव जयते और मेक इन इंडिया जैसे कार्यक्र्रमों की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ. मंगलसेन रोहतक से ही संबंध रखते हैं और उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें विचार करना चाहिए कि उनकी सोच को आगे ले जाने के लिए क्या-क्या किया जाना चाहिए, जिससे प्रदेश के युवाओं सहित आम जनमानस को लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा व अन्य क्षेत्रों को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए हरियाणा सरकार को कोई भी अपने सुझाव दे सकता है। राज्य सरकार अच्छे सुझावों पर विचार करेगी। महाविद्यालय की आंगुतक पुस्तिका में मुख्यमंत्री ने लिखा कि मुझे आज गर्व की अनुभूति हो रही है कि जिस संस्थान में दो वर्ष (1970-71, 71-72) मेरी पढ़ाई हुई है। जिस संस्थान की शिक्षा, संस्कारों के कारण मुझे जीवन में स्थान प्राप्त हुआ है उसी संस्थान के शैक्षणिक और प्रशासकीय भवन के उद्घाटन का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। यह संस्था दिन दुगनी रात चौगुनी प्रगति करें और मनुष्य निर्माण के कार्य में अग्रसर हो, ऐसी कामना करता हूं। महाविद्यालय के उद्घाटन अवसर पर हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विधायक श्री मनीष ग्रोवर, उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक रोहतक आलोक राय, डीआईजी सौरभ सिंह, हरियाणा के वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी एस.एस.प्रसाद, मदवि के उप कुलपति एच.एस.चहल और महाविद्यालय के प्राचार्य शमशेर सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। |
Copyright @ 2019.