राष्ट्रीय (09/11/2014) 
युवक की हत्या से गुस्साए परिजनों ने किया रोड जाम
नई दिल्ली। रविवार सुबह एक युवक के शव के पोस्टमार्टम होने के बाद उसकी परिजनों ने शव खजुरी खास चौक पर रखकर प्रदर्शन किया और हत्यारे को पकड़ने की मांग की। प्रदर्शन की वजह से रोड पर लम्बा जाम लग गया था, मौके पर पहुंचे पुलिस आलाधिकारियों ने लोगों को समझकर जाम खुलवाया। खजूरी खास इलाके से दूध कारोबारी के बेटे के अपहरण के बाद यूपी के बागपत इलाके में ले जाकर गोली मारने की घटना प्रकाश में आई है। वारदात के चलते पीड़ित युवक को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है। इस वारदात से गुस्साए परिजनों ने युवक के शव को खजूरी चैक पर रखकर जा लगा दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों की भीड़ का गुस्सा शांत हुआ।
                           पुलिस के मुताबिक रिंकू 23 अपने परिवार के साथ गली नम्बर-3 खजूरी खास इलाके में रहता था। परिवार में उसके पिता उसके पिता किशन, मां संतोष, भाई टीटू व बहन प्रीति है। रिंकू के पिता का दूध का कारोबार है और रिंकू भी अपने पिता के साथ ही दूध का काम संभालता था। रिंकू के भाई टीटू के मुताबिक शनिवार दोपहर में आजाद नामक एक युवक रिंकू को घर से बुलाने आया था और उस दौरान रिंकू का ममेरा भाई कादिरा भी उसके साथ कार में गया था। उसके बाद रिंकू व कादिरा अन्य युवकों के साथ कार से बागपत के हेडा गांव पहुंचे थे, जहां पर खाने-पीने के बाद शाम के समय कुछ लड़कों ने रिंकू को गोली मार दी। रिंकू को गोली लगने के बाद कादिरा उसे कार में डालकर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां उपचार के दौरान रिंकू की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर सभी परिजन जीटीबी अस्पताल पहुंचे। इस मामले में परिजनों का आरोप है कि करीब डेढ़ साल पहले आजाद का रिंकू से झगड़ा हुआ था और उसी का बदला लेने के लिए रिंकू को गोली मारी गई है। वहीं इस वारदात के यूपी में अंजाम दिये जाने के चलते खजूरी खास थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इससे गुस्साए परिजनों ने रविवार को रिंकू के शव को लेकर खजूरी चैक पर रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान रोड पर भारी जाम लग गया। लोगों के हंगामे के चलते पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चूंकि वारदात को बागपत में अंजाम दिया गया, इसलिए मामला दिल्ली में दर्ज नहीं किया जा सकता है। बहरहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को जांच का आश्वासन दिया है।

Copyright @ 2019.