राष्ट्रीय (08/11/2014) 
पुलिस पर हमला करने वाले आए पकड़ में
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने लूट, हत्या का प्रयास ,चोरी, गेंगस्टर और शास्त्र अधिनियम के आरोप में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ पुलिस टीम पर गोलियां चलाई थी जिसमे सिपाही सतेंद्र और संचित घायल हो गए थे। इस बारदात के बाद दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे लेकिन एक को टीम ने दबोच लिया था।
- आरोपियों ने पकडे जाने के दर के कारण की थी पुलिसकर्मियों पर फायरिंग 
- पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 31 मामले दर्ज है आरोपियों पर
 अन्य दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी नंदनगरी एन एस मिन्हास के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और टीम ने अन्य आरोपी को भी दर- दबोचा। पकडे गए आरोपियों पर उत्तर-पूर्वी और पूर्वी दिल्ली में 31 मामले दर्ज है और इनके पास से एक देशी स्वचालित पिस्तौल,दो जिन्दा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। जानकारी के अनुसार 6 नवम्बर को डी ब्लॉक, रेलवे कॉलोनी, नन्द नगरी के पास सिपाही सतेंद्र,सचित और दीपक मौजूद थे उन्होंने एक बाइक पर तीन युवकों को आते हुए देखा, जब सतेंद्र ने आगे बढ़कर उनको रोकने की कोशिश की तो युवकों ने गोलियां चला दी जिसमे सतेंद्र और संचित मामूली रूप से घायल हो गए थे तीनों युवकों में से एक युवक मुजमिल (27) को वाही दबोच लिया था जबकि दो अन्य मौके से भागने में कामयाब हो गए थे पकडे गए आरोपी की सुचना के आधार पर अहमद हुसैन उर्फ़ पप्पू (25) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपियों पर 31 मामले लूट,हत्या का प्रयास,चोरी , गैंगस्टर और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज है। 

Copyright @ 2019.