राष्ट्रीय (08/11/2014) 
शातिर चोरनी से लाखों का सामान बरामद
नई दिल्ली। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली जिला के सीलमपुर थाना पुलिस ने एक शातिर चोरनी को गिरफ्तार किया है जिसने सीमापुरी क्षेत्र के दो घरों में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने महिला चोर के पास से दोनों घरों में चोरी का लाखों रुपये का सामान बरामद कर लिया है। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली जिला के पुलिस उपायुक्त आर.एस. संजीव ने बताया कि सीमापुरी थाने के अंतर्गत 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को अलग-अलग घरों में चोरी के मामले दर्ज किए गए।
- सामान में नगदी और जेवर भी है शामिल 
 -चोरी के दो मामलों का हुआ खुलासा
पुलिस उपायुक्त ने चोरी के मामलों के खुलासे के लिए एसएचओ सी.आर. मीणा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम में एसआई दलचंद, हेड कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल महेश, सत्यपाल, धीरज, अमित और जितेन्द्र शामिल थे। पुलिस टीम ने एक गुप्ता सूचना के आधार पर न्यू सीमापुरी की झुग्गी ई-44/बी-213 में छापा मारा जहां रेशमा पत्नी सैयद रफी-उल-अली नाम की महिला मिली जिसके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ। पुलिस के द्वारा पूछताछ में रेशमा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने 31 अक्टूबर को दिलशाद गार्डन के मकान नंबर 312-ए और इसके पड़ोस में ही 7 नबंवर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। महिला के पास से पुलिस ने एक बड़ा कैमरा कलर, एक छोटा कैमरा डीजिटल, एक हैंडी कैम, एक महंगी घड़ी, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के कुंडल और एक नाक का फूल बरामद किया है। वहीं दूसरे घर में की गई चोरी में महिला के पास से 11 सोने की अंगूठियां, 5 सोने की चूडिय़ां, दो सोने के कुन्डल, चार जोड़ी टप्स, 5 सोने की चेन, तीन सोने के पैंडिल, एक नथ, एक जोड़ी पायजेब, एक जोड़ी झुमके, 25 चांदी के सिक्के, दस जोड़ी बिछिया और 35,460 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है तथा महिला की निशानदेही पर उसके साथियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
Copyright @ 2019.