राष्ट्रीय (08/11/2014)
पुजारी के घर लाखों की चोरी

नई दिल्ली। वेलकम इलाके में चोरों ने शनिवार तडक़े एक पुजारी के घर का ताला तोडक़र महज आधे घंटे में करीब 15 लाख कीमत के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ़ कर फरार हो गए। चोरी के समय पुजारी और उनकी पत्नी घर से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर में आरती कर रहे थे। पीडि़त पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। - वारदात के समय पुजारी मंदिर में पूजा कर रहा था - मात्र आधे घंटे में उड़ाया लाखों का माल जानकारी के अनुसार पुजारी मदन मोहन अपने परिवार के साथ बी—116, अमन गली, छज्जूपुर, बाबरपुर इलाके में रहते हैं। परिवार में उनकी पत्नी कृष्णा, दो बेटे और दो बेटियां हैं। मदन मोहन बाबरपुर स्थित यादराम मंदिर में पुजारी हैं। शनिवार सुबह करीब 4 बजे मदन मोहन मंदिर में पूजा करने गए हुए थे। करीब पांच बजे उनकी पत्नी घर का बाहर से ताला लगाकर मंदिर में आरती करने चली गई। इस दौरान उनके बच्चे घर की तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। मंदिर में आरती करने के बाद करीब साढ़े पांच बजे जब पुजारी की पत्नी अपने घर पहुंची तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुुआ मिला। उसके बाद जब वह घर में दाखिल हुई तो वहां सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखी अलमारी और संदूक के ताले टूटे हुए थे। इस बाबत उसने अपने पति को फोन करके इस घटना की जानकारी दी। जांचने पर पता लगा की अलमारियों और संदूक में रखी करीब डेढ़ किलो चांदी, दस तौले सोने के आभूषण, लैपटॉप और नगदी समेत अन्य कीमती सामान गायब था। मामले की सूचना पर पहुुंची पुलिस ने घटनास्थल से अज्ञात चोरों के फिंगर प्रिंट्स लेकर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त परिवार के मुताबिक चोरों ने करीब 15 लाख के आभूषण व नगदी चोरी की है। वहीं इस वारदात के दौरान घर में सो रहे पुजारी के बेटे का कहना था कि उन्हें घर में हुई चोरी के बारे में कुछ पता नहीं लगा, उन्होंने इस दौरान घर में किसी तरह की आवाज भी नहीं सुनी। वह अपने भाई-बहनों के साथ तीसरी मंजिल पर सो रहा था जबकि चोरों ने घर की पहली और दूसरी मंजिल पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीडि़त परिवार शिनाख्त के आधार पर वेलकम थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। |
Copyright @ 2019.