राष्ट्रीय (08/11/2014) 
ऑटो चालक की मनमानी का विरोध करने पर महिला की पिटाई
नई दिल्ली। छतरपुर मेट्रो स्टेशन के सामने एक ऑटो वाले ने एक महिला की सरेराह पिटाई कर दी और पुलिस आने से पहले मौके से फरार हो गया।  मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मामला दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है।  जानकारी में मुताबिक महिला रीना (काल्पनिक नाम ) को छतरपुर मेट्रो स्टेशन से महरौली जाना था उसके साथ उसकी बच्ची भी थी उसने गेट न- 1 के सामने खड़े एक ऑटो वाले से महरौली चलने के लिए पूछा तो ऑटो वाले ने चलने से मना कर दिया तब रीना ने उससे कहा कि वह इस तरह चलने से मना नही कर सकता।  यह सुनते ही ऑटो वाले ने महिला को गलियां देनी शुरू आकर दी। जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो ऑटो वाले ने महिला के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।  इस मारपीट में उसने महिला को कई थप्पड़ मारे, महिला मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन कोई उसकी मदद एक लिए आगे नही आया। रोती-बिलकती महिला ने जब 100 नंबर पर कॉल की तो ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।  मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आस-पास खड़े होने वाले ऑटो चालकों से जानकारी जुटा रही है ताकि आरोपी ऑटो चालक तक पहुंचा जा सके।    

Copyright @ 2019.