राष्ट्रीय (06/11/2014) 
उत्तर पश्चिम दिल्ली के कुतबगढ गांव में 15 नवंबर को मेगा पशु उपचार और कल्याण शिविर
    विकास विभाग का पशुपालन यूनिट दिल्ली राज्य के दूरदराज के क्षेत्र में पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए हर साल एक मेगा पशु उपचार और कल्याण शिविर का आयोजन करता है. इस वर्ष विभाग मेगा पशु उपचार एवं कल्याण शिविर शनिवार 15 नवम्बर को उत्तर पश्चिम जिले के ग्राम कुतबगढ में आयोजित करने जा रहा है । शिविर का उद्घाटन विकास सचिव सह आयुक्त श्री पुनीत कुमार गोयल द्वारा किया जाएगा।

   विभाग शिविर में बड़े और छोटे पशु का निःशुल्क उपचार, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान और बाहरी और आंतरिक परजीवियों का नियंत्रण आदि व्यवस्था प्रदान करेगी। शिविर में सभी प्रकार के पशुओं के जैसे गाय भैंस, भेड़, बकरी और कुत्तें आदि के लिए प्रवेश निःशुल्क है।

    इस शिविर सेे ग्राम कुतबगढ और आस-पास के गांवों के जैसे पंजाब खोद, जाट खोद , जोंती, ओचन्दी बोर्डर वाजितपुर, बावाना मंगेशपुर ,टाटेशर, काटेवारा, झीमारपुरा आदि के लगभग 300 बड़े जानवरों और 150 छोटे जानवरों (पालतू जानवरों) को लाभान्वित होने की संभावना है।
Copyright @ 2019.