
| घरौंडा
– अधर में लटके अंडर ब्रिज के निर्माण के खिलाफ सामाजिक संगठनो ने किया
जोरदार प्रदर्शन, रेलवे विभाग व नगरपालिका के खिलाफ की नारेबाजी, 30
मार्च तक का दिया अल्टीमेटम. सुरक्षित रेलवे क्रासिंग न होने से शहर
वासियों व ग्रामीणों की जान जोखिम में. दिल्ली
अम्बाला रेल मार्ग पर फाटक नम्बर 63 टी पर अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा
रहा है . अंडर ब्रिज के निर्माण के चलते फाटक को बंद कर दिया गया है. ऐसे
में रेलवे लाइन के दूसरी और बसी आधा दर्जन कालोनियो व करीब दो दरजन गांवो
के लिए शहर में एंट्री की समस्या बनी हुई है . रेलवे विभाग ने फाटक तो बंद
कर दी लेकिन राहगीरों व वाहन चालको के लिए सुरक्षित व उचित रास्ते की
व्यवस्था नहीं की. रेलवे क्रासिंग का सुरक्षित रास्ता नहीं होने की वजह है
हर रोज लोगो को खतरों का सामना करते हुए लाइन पार करनी पड़ती है . बीते
करीब एक वर्ष से ब्रिज का निर्माण कार्य कछवा गति से किया जा रहा है जिससे
ग्रामीणों और शहर वासियों की दिक्कते बढती जा रही है . लोगो में रेलवे
विभाग व नगरपालिका के खिलाफ गहरा रोष है . अधर में लटके निर्माण के खिलाफ
भड़के सामजिक संगठनो के सदस्यों ने फाटक के पास पहुचकर रेलवे विभाग व
नगरपालिका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकरियो ने दोनों विभागों
को चेतावनी देते हुए कहा की यदि अंडर ब्रिज का निर्माण जल्द नहीं करवाया
गया तो वे रेल ट्रेक जाम कर देंगे. मोके पर पहुचे रेलवे अधिकारियो ने
प्रदर्शनकारियो को आश्वासन दिया की आगामी चार माह में ब्रिज का काम पूरा हो
जाएगा. सामाजिक संगठनो ने रेलवे विभाग को 30 मार्च तक काम पूरा करने का
अल्टीमेटम दिया है. |



