राष्ट्रीय (05/11/2014)
श्रीमती लेखी ने पिलंजी गॉव में हाई-मास्ट लाइट की आधारशिला रखी

नई दिल्ली 5 नवम्बर, 2014- नई दिल्ली की सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने आज सांय सरोजिनी नगर के निकट पिलंजी गॉव के दशहरा पार्क में हाई मास्ट लाईट के लिए आधारशिला रखी । इस अवसर पर श्रीमती लेखी ने आशा व्यक्त की कि इस हाई मास्ट लाइट से यहॉ के स्थानीय निवासियों और इस पार्क में आने वालों को रोशनी की बेहतर सुविधा मिल सकेगी । उन्होंने यहॉ के स्थानीय निवासियों से इसकी देख-रेख मे पालिका परिषद् को सहयोग देने की भी अपील की । इस पार्क में नई दिल्ली पालिका परिषद् द्वारा चार माह में हाई मास्ट की स्थापना कर दी जायेगी । इस हाई-मास्ट लाईट में 16 एलईडी लाईटें लगी होंगी और इस पर कुल लागत लगभग 13.95 लाख रूपयों की आयेगी । इस अवसर पर पालिका परिषद् के सदस्य श्री बी.एस.भाटी के साथ पालिका परिषद् के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे । |
Copyright @ 2019.