राष्ट्रीय (05/11/2014) 
मुहर्रम के बाद दंगाइयों की दर-पकड़ हुई तेज
त्रिलोकपुरी इलाके में मुहर्रम बीतने के बाद पुलिस ने दंगाईयों की धरपकड़ तेज कर दी है। बुधवार को पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कई ब्लॉकों में दंगाईयों की तलाश में छापेमारी की। लेकिन कोई भी पुलिस के हत्थे नहीं लगा। पुलिस दंगों की फोटो और वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं बुधवार को भी इलाके में पूरी तरह शांति रही। पूर्वी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल पूरे हालात पर नजर रखी जा रही है। रात के समय कुछ दिन कर्फ्यू जारी रहेगा। पुलिस का कहना है कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे कर्फ्यू हटा लिया जाएगा। पूर्वी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि त्रिलोकपुरी बवाल के मामले में पुलिस अब तक 69 लोगोंं को गिरफ्तार  कर चुकी है। करीब 10 से 12 मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। मोहर्रम के जुलूसों का शांति पूर्वक आयोजन कराने के बाद पुलिस ने फौरन इन बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि कहीं ऐसा न हो कि यह बदमाश दुबारा कोई बलवा करा दें। अधिकारी के मुताबिक फिलहाल ज्यादातर आरोपी अपने-अपने घरों को छोड़कर फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबाव दिया बनाया जा रहा है। दूसरी ओर त्रिलोकपुरी इलाके में जिंदगी पटरी पर लौटने लगी। धीर-धीरे स्कूलों में बच्चों की तादाद भी बढ़ रही है। लोगों ने अपने कामों पर जाना शुरू कर दिया है। दंगों की वजह से अपने-अपने घरों को छोड़कर गए लोग भी वापस आने लगे हैं। पूर्वी जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि एहतियात के तौर पर फिलहाल 11 से सुबह 6 बजे के बीच कर्फ्यू  अभी जारी रहेगा।

Copyright @ 2019.