राष्ट्रीय (05/11/2014) 
तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने कहा - जन समस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है|
जनपद की तहसील डिबाई में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्रीमति बी0चन्द्रकला ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतः शिकायतों का निस्तारण समयबद्वता के साथ गुणवत्तापूर्वक किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर सुनिश्चित किया जाये और शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण हो गया है, का कथन शिकायती पत्र पर लिया जाये। यदि शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरती गयी तो ऐसे अधिकारियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी के समक्ष तहसील दिवस में 129 फरियादियों द्वारा अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए उनके निस्तारण की प्रार्थना की। जिलाधिकारी द्वारा 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से कराते हुए शेश शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण समय के अन्तर्गत करने के निर्देश दिये। तहसील दिवस में उपस्थित वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार ने पुलिस से संबंधित समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के आदेश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये। तहसील दिवस में सर्वाधिक राजस्व, विद्युुत एवं पुलिस विभाग से संबंधित समस्याए प्राप्त हुई। तहसील दिवस में मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मैडिकल कैम्प में 8 विकलांगों को प्रमाण पत्र जारी किये।

तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित खरे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 दीपक ओहरी, जिला विकास अधिकारी श्री ए0बी0 मिश्रा, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण श्री शशिकान्त त्रिपाठी एवं उपजिलाधिकारी श्री हरिशंकर सहित क्षेत्राधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Copyright @ 2019.