राष्ट्रीय (02/11/2014) 
गुंडा एक्ट में 8 गिरफ्तार
   थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा दिनांक 30.10.2014 को अभियुक्तगण 1-पिन्टू पुत्र मुन्नालाल, 2-पुष्पेन्द्र पुत्र रामप्रसाद निवासीगण मौ0 देवीपुरा1 थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, 3-आसिफ पुत्र मौ0 असलम निवासी मौ0 ऊपरकोट थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, 4-नीरज पुत्र राजपाल निवासी मौ0 राधानगर थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर द्वारा क्षेत्र मे जघन्य अपराध कर जनता मे भय व आतंक व्याप्त करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अभियुक्तो के विरूद्ध यू0पी0 गुण्डा अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
    थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा दिनांक 30.10.2014 को अभियुक्तगण 1-सुमित पुत्र बनी सिंह, 2-कमल पुत्र भूपसिंह, 3-सूरजपाल पुत्र ब्रहमसिंह निवासीगण ग्राम राजपुर थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर द्वारा क्षेत्र मे जघन्य अपराध कर जनता मे भय व आतंक व्याप्त करने के सम्बन्ध में थाना अनूपशहर पर तीनो अभियुक्तो के विरूद्ध यू0पी0 गुण्डा अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किय
    थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा दिनांक 30.10.2014 को अभियुक्त 1-धर्मेन्द्र पुत्र गंगावासी निवासी ग्राम हुरथला थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर द्वारा क्षेत्र मे जघन्य अपराध कर जनता मे भय व आतंक व्याप्त करने के सम्बन्ध में थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा अभियुक्त को यू0पी0 गुण्डा अधिनियम में निरूद्ध किया गया।
बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट 
9412429401
Copyright @ 2019.