राष्ट्रीय (31/10/2014) 
सबसे बड़ी चोरी का 72 घंटों में पर्दाफाश, मास्टरमाइंड सहित 3 गिरफ्तार, 1 फरार
गोहाना। सुरंग खोदकर पीएनबी के 78 लॉकरों से करोड़ों के जेवरात-नकदी चोरी का पुलिस ने 72 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। हाईप्रोफाइल और प्रदेश में बैंक चोरी की सबसे बड़ी वारदात का मास्टरमाइंड एक प्रॉपर्टी डीलर निकला। प्रॉपर्टी का धंधा मंदा पड़ा तो सतीश ने अपराध का ये गंदा खेल खेला। चार और लोगों को साजिश में शामिल किया।

पुलिस ने सतीश समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। एक फरार है। 38.91 किलो सोने-चांदी के गहने और 60 हजार नकद बरामद हुए हैं। 
 
चोरी का माल खेत, ईंट-भट्‌ठे और घरों में छुपाया गया था। सतीश और उसके तीन साथी सुरेंद्र, बलराज और राजेश गोहाना से करीब 15 किलोमीटर दूर कटवाल गांव के रहने वाले हैं। जिस मकान से बैंक तक 84 फीट सुरंग खोदी गई, उसका मालिक महीपाल भनवाला भी वारदात में बराबर का शरीक रहा। इसी बीच, भनवाला का शव गुरुवार को गोहाना-पानीपत रोड पर गाड़ी में मिला। गाड़ी से सल्फॉस की खाली डिब्बी मिली। बताया जा रहा पुलिस ने चोरी के सिलसिले में महीपाल से पूछताछ की थी, लेकिन बुधवार रात को उसे छोड़ दिया था। कई धंधों में हाथ आजमा चुका भनवाला भी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। आरोपियों का उसके पास उठना-बैठना था। परिजनों ने पुलिस पर प्रतािड़त करने का आरोप लगाया है।
 
साजिश: रोज 3 घंटे खुदाई, 28 दिन में सुरंग
 
सतीश और महीपाल दोनों पैसों के लिए परेशान थे। प्राॅपर्टी का काम सही नहीं चल रहा था। पैसों का टोटा दूर करने और जल्द अमीर बनने की ख्वाहिश ने जोर मारा तो लोगों की जमा-पूंजी पर डाका डालने की साजिश शुरू हुई। सतीश ने अपने दोस्त लैब टेक्निशियन सुरेंद्र को भी मिलाया। तीनों काम में जुट गए। और लोगों की जरूरत पड़ी तो कटवाल गांव के ही बलराज और राजेश को भी साजिश में शामिल कर लिया गया। अब शुरू हुआ सुरंग खोदने का काम। हर रोज तीन घंटे तक खुदाई की जाती थी।
 
सब लोग बारी-बारी से सुरंग में घुसकर काम करते और बाहर आवाजाही पर भी नजर रखते। खुरपा और कस्सी से सुरंग खोदने में 28 दिन लगे। सरगना सतीश 10वीं तक पढ़ा है। आरोपियों का पहले से कोई आपराधिक रिकाॅर्ड नहीं है। सतीश व राजेश अलबत्ता गांव में अपनी छोटी-माेटी हरकतों के कारण बदनाम हैं। राजेश अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। बलराज व सुरेंद्र गांव जौली के पास से गुरुवार सुबह पकड़े गए, जबकि वहीं से सतीश को देर शाम गिरफ्तार किया गया। 

Copyright @ 2019.