राष्ट्रीय (31/10/2014)
कांग्रेस ने केंद्र पर लगाया इंदिरा का अपमान का आरोप, मोदी को बताया छोटी सोच वाला

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर पूर्व पीएम
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए तीखा
हमला बोला है। पार्टी के नेता आनंद शर्मा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि
पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अपमान किया और यह दर्शाता है
कि मोदी और बीजेपी की असलियत क्या है? शर्मा ने कहा, यह एक छोटी सोच है। यह उन लोगों के प्रति पक्षपातपूर्ण और अपमानजनक रवैया है, जिन्होंने देश के लिए जान दे दी। खास तौर पर इंदिरा गांधी, जिन्होंने देश की एकता के लिए जान गंवाई।' कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के लिए मौत को गले लगा लिया और प्रत्येक सरकार की जिम्मेदारी है कि उनके बलिदान का सम्मान करे। बता
दें कि शुक्रवार को बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर पीएम मोदी के
आह्वान पर राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया
गया था। इसी दिन पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी पड़ती है। पीएम
मोदी ने अपने भाषण में इंदिरा गांधी का जिक्र तो किया, लेकिन उनकी पूरी
स्पीच पटेल पर फोकस रही। इसके बाद, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इंदिरा गांधी
की कुर्बानी को भुलाने की कोशिश की गई। शर्मा
ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी ने रन फॉर यूनिटी को झंडा दिखाकर
रवाना किया लेकिन देश के सबसे बड़ी राजनीतिक हस्तियों में शामिल नेता के
सबसे बड़ी कुर्बानी का जिक्र तक नहीं किया। बीजेपी पर निशाना साधते हुए
शर्मा ने कहा कि पटेल एक कांग्रेसी थे, जिन्होंने अपने गृह मंत्री रहने के
दौरान बीजेपी के वैचारिक थिंकटैंक आरएसएस को बैन कर दिया था। बीजेपी ने दिया जवाब उधर,
कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने
कहा कि किसी नेता के महत्व को कमतर करने का सवाल ही नहीं उठता। नायडू ने
कहा, ''इतिहास में हर नेता का अलग स्थान है। इस बात से कोई इनकार नहीं कर
सकता। लेकिन सरदार पटेल देश के सर्वोच्च नेताओं में से एक थे, जो एक
स्वतंत्रता सेनानी भी थे। वह भारत की एकता के प्रतीक थे। वह हर किसी के रोल
मॉडल हैं। '' वहीं, बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि कांग्रेस लगातार
इन मुद्दों का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है। कोहली ने कहा, ''ऐसा
करके कांग्रेस खुद पर सवाल खड़े कर रही है। क्या वह एकता के खिलाफ हैं?
क्या वह इतिहास की हर चीज को नेहरू-गांधी के परिप्रक्ष्य में देखना चाहती
है। '' इंदिरा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सोनिया, राहुल इंदिरा
गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उनके समाधि स्थल 'शक्तिस्थल' पर शुक्रवार
को श्रद्धांजलि देने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी
के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व
पीएम मनमोहन सिंह, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी पहुंचे।
समारोह स्थल पर भजन और इंदिरा गांधी के भाषण के अंश चलाए गए। इस मौके पर
इंदिरा गांधी के आवास पर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां 30 वर्ष
पहले उनकी हत्या कर दी गई थी।
|
Copyright @ 2019.