राष्ट्रीय (31/10/2014) 
सरदार पटेल की जयंती पर लोगों के साथ दौड़े मोदी
नई दिल्ली: देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर केंद्र सरकार की ओर से 'रन फॉर यूनिटी' के नाम से एक खास दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भी इस दौड़ में हिस्सा लिया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी

 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतिहास पुरुष आने वाली पीढ़ियों में नई उमंग भरते हैं। सरदार पटेल ने किसानों को आजादी के आंदोलन से जोड़कर अंग्रेजी सल्तनत को हिला दिया था। वह देश की एकता के लिए समर्पित थे। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधा था।
 
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि सरदार और गांधी जोड़ी अद्भुत थी। प्रधानमंत्री ने कहा, ' जब हम रामकृष्ण परमहंस को देखते हैं तब ऐसा लगता है कि वह स्वामी विवेकानंद के बिना पूर्ण नहीं हैं। इसी तरह से जब हम महात्मा गांधी को देखते हैं तब भी वह सरदार पटेल के बिना अधूरे प्रतीत होते हैं।�
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ' हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जो राष्ट्र अपने इतिहास का सम्मान नहीं करता है, वह इसका सृजन कभी नहीं कर सकता,. इतिहास, विरासत को विचारधारा के संकीर्ण दायरे में विभाजित मत कीजिये।�
 
राजपथ से शुरू होकर इंडिया गेट पर खत्म होने वाली इस दौड़ में 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। इस दौड़ में सुशील कुमार, विजेन्दर सिंह, वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया।
 
केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, अरूण जेटली एवं अन्य के साथ प्रधानमंत्री ने दौड़ में हिस्सा लेने वालों को एकता की शपथ दिलायी। इससे पहले मोदी ने पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जिसे इस अवसर पर सजाया गया था।
 

Copyright @ 2019.