राष्ट्रीय (31/10/2014)
जब गोविंदा बोले, 'साले तू मुझे 20 रु. में लेकर आएगा'

| एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ गोविंदा
एक दरियादिल इंसान भी हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, यह कहना है कि एक
रिक्शेवाले का, जिसने कुछ समय पहले गोविंदा को उनके बंगले तक पहुंचाया था।
रिक्शेवाले के अनुसार, "कुछ दिनों पहले मैं जुहू पर अपना रिक्शा लेकर खड़ा
था कि अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पहले कि मैं वहां से रवाना होता, एक आदमी दौड़ते-दौड़ते मेरे पास आया और बोला कि रिक्शा जुहू बीच की तरफ ले लो, गोविंदा साहब को बैठाना है। मैं सोच में पड़ गया कि भला इतना बड़ा एक्टर मेरे रिक्शे में क्यों बैठेगा, लेकिन मैं बोला कुछ नहीं और उस आदमी के साथ बीच की तरफ चल पड़ा। जैसे ही मैं बीच पर पहुंचा, गोविंदा मेरे रिक्शे में बैठ गए।शायद उनकी कार खराब हो गई थी। खैर, मैं तो अपने आप को धन्य समझ रहा था कि इतना बड़ा एक्टर मेरे रिक्शे में बैठा। गोविंदा अपने दोस्त से बात करने में व्यस्त थे और मैं ग्लास में उनकी शक्ल देख रहा था। बातों के दौरान मैंने सुना कि वे जॉगिंग के लिए आए थे और बारिश शुरू हो गई, इसलिए रिक्शे का सहारा लेना पड़ा। जब मैंने उन्हें बंगले पर पहुंचा दिया तो उनका दोस्त मुझे मीटर के हिसाब से 20 रु. देने लगा। यह देखकर गोविंदा चिल्लाए और बोले 'साले तू मुझे 20 रु. में लेकर आएगा।' इतना कहकर उन्होंने अपने पॉकेट से एक हजार का नोट निकाला और मुझे दे दिया। उस समय उनकी दरियादिली देखकर मैं इतना खुश हुआ कि मैंने उनके पैर छू लिए।" |
Copyright @ 2019.



