राष्ट्रीय (31/10/2014) 
पंकज आडवानी ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड 12वीं बार बने वर्ल्ड चैम्पियन
लीड्स. इंडिया के स्टार पंकज आडवाणी ने इंग्लैंड के रॉबर्ट हॉल को फाइनल मुकाबले में 1928..893 के स्कोर से हराकर IBSF विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। वे 12वीं बार वर्ल्ड चैम्पियन बने हैं।

आडवाणी ने पिछले हफ्ते प्वांइट फॉर्मेट के आधार पर जीत र्दज की थी। आडवाणी ने पहले 746..485 से मैच में बढ़त बनाई थी। वे इस तरह दोनों 'प्वांइट और टाइम' फार्मेट में तीन बार खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने 2005 और 2008 में दोहरा खिताब जीता था। 

बेहतरीन रहा 2014

आडवाणी के लिए साल 2014 बेहतरीन रहा। उन्होंने वर्ल्ड 6 रेड चैम्पियनशिप और वर्ल्ड टीम बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में भी खिताबी जीत दर्ज की। इसी के साथ उन्होंने 10 विश्व खिताब जीतने की उपलब्धि हासिल कर ली है।

दो साल बाद की धमाकेदार वापसी
 
पंकज ने दो साल के लंबे अंतराल के बाद बिलियर्ड्स में वापसी की है। इससे पहले वे प्रोफेशनल स्नूकर सर्किट पर खेल रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने चैंपियनशिप में इंग्लिश खिलाड़ी हाल के खिलाफ र्सवश्रेष्ठ प्रर्दशन दिखाया। 

यूं दी दिग्गज को मात 

आडवाणी ने टूर्नामेंट में 701 और 575 का ब्रेक लगाया और फिर 289 के ब्रेक के साथ बढ़त बनाई। दूसरी ओर हॉल मैच में उतने प्रभावशाली दिखाई नहीं दिए। उन्होंने फाइनल में 92 का अपना र्सवश्रेष्ठ ब्रेक लगाया।

Copyright @ 2019.