राष्ट्रीय (31/10/2014)
घर में सो रही नाबालिग से पड़ोसी ने किया रेप

फरीदाबाद में पिता की उम्र के युवक ने दस
साल की दलित बच्ची को हवस का शिकार बनाया। बच्ची के रोने और शोर मचाने पर
आरोपी भाग निकला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे
पूछताछ कर रही है। एसजीएम नगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी
में रहने वाली दलित बच्ची ने बताया कि वह शनिवार को भईया दूज था। उसकी
मां-पिता जी के साथ मामा के घर गई हुई थी। माता-पिता को लौटने में देर हो
रही थी तो वह खाना खाकर लेट गई थी। लेकिन
उसने दरवाजा सटाने के बाद कुंडी नहीं लगाई। शायद वह सोते वक्त अपनी नींद
नहीं खराब करना चाहती थी। इसलिए उसने जानकर दरवाजे की कुंडी नहीं लगाई कि
माता-पिता आए तो खुद ही अंदर आ जाएं। लेकिन जब वह सो रही थी पड़ोस में रहने
वाला राजेश धोबी अंदर घुस आया और राजेश ने लाइट ऑफ कर दी तो उसे डर लगा। बच्ची
ने शोर मचाना चाहा तो राजेश ने उसका मुंह हाथ से दबा दिया। बच्ची ने रोते
हुए बताया कि उसने भागने का प्रयास किया तो राजेश ने थप्पड़ मारे और शोर
मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। सहमी
हुई बच्ची के साथ उसने दुष्कर्म किया। बच्ची के चीखने-चिल्लाने पर आरोपी
भाग निकला। बच्ची ने वापस लौटे मम्मी-पापा सारी बात बताई। पीड़ित परिवार ने
महिला सेल में शिकायत दर्ज कराई। महिला सेल की पुलिस अधिकारी कमला देवी ने
बताया कि राजेश धोबी को गिरफ्तार कर लिया गया है। |
Copyright @ 2019.