राष्ट्रीय (31/10/2014) 
एनईए चुनाव के बीच जोरदार हंगामा
नोएडा। सेक्टर-6 स्थित इंदिरा कलाकेंद्र में हो रहे नोएडा एम्प्लाई एसोसिएशन के चुनाव में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब कर्मचारी बिना आई कार्ड के अंदर दाखिल होने लगे। शुरुआत में कुशलपाल पैनल के समर्थक इंदिरा कला केंद्र में घुस गए और उन्होंने कुशलपाल के पैनल को निर्विरोध चुनने की मांग का समर्थन कर दिया। जैसे ही यह खबर राजकुमार पैनल को मिली तो उन्होंने यहां हंगामा शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है। उन्होंने कुशलपाल पैनल पर कर्मचारियों को प्रभावित करने करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। चौ. राजकुमार ने बताया कि इस चुनाव का कोई मतलब नहीं है इसमें केवल एक पैनल के समर्थकों को मतदान के लिए बिना आईकार्ड देखे अंदर भेजा जा रहा है। इतना ही नहीं कर्मचारियों को डरा धमका कर भी अपने पक्ष में करने की कोशिशें की जा रही हैं। इस बात की शिकायत जैसे ही प्राधिकरण के डीएसपी हर्षवर्धन भदोरियो  को मिली तो उन्होंने स्वयं गेट पर खड़े होकर कर्मचारियों के आईकार्ड देखने शुरू कर दिए। यहां खड़े पुलिसकर्मियों को उन्होंने सख्त हिदायत दी कि कोई भी कर्मचारी बिना आईकार्ड दिखाए अंदर नहीं जाएगा। हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाकर शांत कराया। दूसरी ओर कुशलपाल पैनल सभी आरोपों को खारिज कर रहा है। चौ. कुशलपाल का कहना है कि चुनाव में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती गई है। विपक्षी पैनल हार के डर से तरह-तरह की अफवाहें फैलाकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर  रहा है।
Copyright @ 2019.