राष्ट्रीय (31/10/2014) 
2जी मामले में राजा और कनीमोझी पर आरोप तय
नई दिल्ली। 2जी घोटाला मामले में पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा सहित कुल 19 लोगों के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं। मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष कोर्ट ने ये आरोप तय किए। जिन प्रमुख लोगों के खिलाफ आरोप तय हुए हैं उनमें डीएमके चीफ करुनानिधि की पत्नी दयालु अम्मल, बेटी सांसद कनीमोझी भी शामिल हैं। इसके अलावा स्वाम टेलीकॉम के प्रमोटर शाहिद उस्मान बल्वा व विनोद गोयनका के खिलाफ भी आरोप तय हुए हैं। बताया जाता है कि कोर्ट ने कुल 9 व्यक्तियों और 10 कंपनियों के खिलाफ मनी लॉड्रिंग के मामले में आरोप तय किए हैं। 2जी केस में वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में सीबीआई की दो चार्जशीट थीं जिसमें दूसरी वाली पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ये आरोप तय किए हैं।
Copyright @ 2019.