राष्ट्रीय (31/10/2014) 
चीन की धमकी : हालात पेचीदा न बनाए भारत
नई दिल्ली। चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 54 नई सीमावर्ती चौकियों का निर्माण करने की भारत की योजना पर बीते दिन चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भारत को हालात को पेचीदा नहीं बनाना चाहिए और शांति बनाए रखने के लिए अधिक कदम उठाने चाहिए क्योंकि यह विवादित क्षेत्र है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता यांग युजिन से अरुणाचल प्रदेश की सीमा के साथ साथ 54 नयी सीमावर्ती चौकियों के निर्माण की गृह मंत्रालय की घोषित योजना के बारे में सवाल किया गया था। उन्होंने कहा, 'हमने रिपोर्ट का संज्ञान लिया है. चीन-भारत की पूर्वी सीमा पर विवाद अभी भी है।Ó
उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि भारत हालात को जटिल बनाने वाले कदम उठाने की बजाय सीमावर्ती इलाकों में स्थिरता और शांति बरकरार रखने में मदद का प्रयास करेगा।Ó यांग के मासिक संवाददाता सम्मेलन पर सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश का उल्लेख नहीं किया और दक्षिण तिब्बत के तौर पर इसका हवाला दिया है। चीन अरुणाचल को दक्षिणी तिब्बत बताता है।
इस सवाल पर कि चीन, सीमा के आसपास लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए भारत के ढांचागत विकास पर क्यों चिंतित है जबकि चीन ने अपनी ओर काफी विकास कार्य किए हैं, यांग ने कहा, 'मैं समझता हूं कि जिन सड़कों की आप बात कर रहे हैं वे चीन-भारत के पूर्वी भाग में हैं जो अभी भी विवादित क्षेत्र है।Ó

Copyright @ 2019.