राष्ट्रीय (31/10/2014) 
सावधान! तबाही मचाने को तैयार 'अकेला भेडिय़ा'
नई दिल्ली। लोन वुल्फ यानि अकेला भेडिय़ा। वो अकेला भेडिय़ा जो बेहद खतरनाक होता है। ये शब्द इस्तेमाल किया गया है आईबी यानि खुफिया ब्यूरो के अलर्ट में। तमाम राज्य सरकारों को भेजे गए इस अलर्ट में साफ लिखा गया है कि खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के नक्शे कदम पर चलने के लिए भारत में कई नौजवान बेहद उतावले हैं।

इन नौजवानों को ही लोन वुल्फ की संज्ञा दी गई है, क्योंकि इन्हें आईएसआईएस ने तैयार नहीं किया है, न ही इन्हें किसी खास मिशन पर भेजा है बल्कि ये खुद ही आईएसआईएस को अपना कद, अपनी धमक दिखाने के लिए अमेरिकी नागरिकों पर हमले की तैयारी में हैं। पिछले दिनों मुंबई में एक ऐसा ही लोन वुल्फ गिरफ्तार किया गया है। आरोप हैं कि उसने एक अमेरिकी नागरिक पर हमले की नाकाम कोशिश की और उसका अगला वार अमेरिकी स्कूल पर था।
लोन वुल्फ यानि अकेला भेडिय़ा वो जानवर जो बाकी भेडिय़ों से कही ज्यादा मजबूत, डरावना और खतरनाक होता है। आईबी यानि देश के खुफिया ब्यूरो ने दो पन्नों का एक अलर्ट भेजा है। इस अलर्ट में जगह जगह लोन वुल्फ शब्द का इस्तेमाल है। आतंक की दुनिया में ये शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है जो दरअसल किसी आतंकवादी गुट से जुड़े नहीं हैं, लेकिन उस आतंकवादी गुट की नफरत, उसकी विचारधारा, उसके मकसद का बारूद जरूर उनके दिमाग में भरा हुआ है।
एक लोन वुल्फ पिछले दिनों मुंबई पुलिस की पकड़ में आया। नाम अनीस शकील अहमद अंसारी, उम्र 24 साल। ठिकाना कुर्ला, मुंबई। घर इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश। पढ़ाई- लिखाई बीएससी (आईटी), मुंबई यूनिवर्सिटी। आरोप ढ्ढस्ढ्ढस् के राडार पर आने के लिए अमेरिकी नागरिक पर हमले की कोशिश। गिरफ्तारी 18 अक्टूबर 2014 के दिन।

Copyright @ 2019.