राष्ट्रीय (30/10/2014) 
निर्वाचन नामावलिओ का पुन्र्रिक्ष्ण
कलैक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी, श्री पुलकित खरे ने बैठक में उपस्थित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं प्रधानार्चायों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेश पुनरीक्षण 2015 के संबंध में सहभागिता करने की अपील करते हुए विद्यालयों में अध्यनरत युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण कराने में सहयोग करने के लिए कहा। उन्होनें कहा कि जनपद में 01.01.2015 के आधार पर नए मतदाताओं का पंजीकरण पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। दिनांक 02.11.2014 को विशेश अभियान चलाकर राश्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के बूथ लेविल ऐजेन्डों के साथ समस्त पदाभीत स्थानों पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। 20 नवम्बर को आपत्तियों का निस्तारण एवं 05 जनवरी 2015 को फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होनें कहा कि इस अभियान के लिए सभी शिक्षण संस्थाए काॅर्डिनेटर की नियुक्ति कर उनके नाम पते निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दे। उन्होनें कहा कि शिक्षण संस्थानों में कोई भी मतदाता वंछित न रहे। उन्होनें यह भी जोर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान को प्रभावी रूप से चलाया जाये। उन्होनें काॅलिजों में हैल्प डैस की स्थापना कर फार्म 6 अर्ह मतदाताओं के फार्म भरवाये जाये। उन्होनें प्रत्येक काॅलिज में वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष स्थापित करने के निर्देश भी दिये। उन्होने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से यह भी कहा कि अपने काॅलिज के सभी छात्र छात्राओं से इस आश्य का प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे कि मेरे परिवार में 18 वर्श की उम्र वाले सभी सदस्यों का मतदाता फोटो पहचान पत्र बन गया है तथा 01.01.2015 को 18 वर्श की आयु पूर्ण कर रहे सदस्यों द्वारा नामावली में नाम सम्मलित कराने हेतु फार्म भर दिया गया है। उन्होनें निर्वाचन नामावली में नाम दर्ज कराने हेतु अपमार्जित संशोधन एवं स्थानान्तरित कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियत किये गये फार्मो की विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें विधानसभावार मतदाताओं, मतदान केन्द्र एवं मतदान स्थलों की संख्या एवं जेन्डर रेशियों तथा ईपी रेशियों के विवरण से भी अवगत कराया। उन्होनें कहा कि सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक किया जाये और इस संबंध में यदि कोई जानकारी प्राप्त की जानी है तो जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क करें। दिनांक 25.01.2015 को राश्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत नये मतदाताओं को फोटो पहचान पत्रों का वितरण भी किया जायेगा। इस अवसर पर अच्छा कार्य करने वाले शिक्षण संस्थाओं एवं बूथ लेविल अधिकारियों को भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होनें मतदाता बनने की पात्रता एवं आॅनलाईन आवेदन की व्यवस्था के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा, श्री आर0के0 सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं इण्टर तथा डिग्री काॅलिजों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट 
9412429401
Copyright @ 2019.