राष्ट्रीय (30/10/2014) 
ग्रेटर नॉएडा में लूट पाट की घटनाओ ने पुलिस की नाक में दम कर
ग्रेटर नॉएडा में लूट पाट की घटनाओ ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है आये दिन बदमाश बेखोफ होकर लूट की घटनाओ को अंजाम दे रहे है लेकिन आज ग्रेटर नॉएडा की दादरी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने लूट की वारदात को अन्जाम देकर जा रहे चार लूटेरो को धर दबोचा ।

पुलिस ने इनके पास से एक अर्टिका कार और 2 तमंचे सहित 4 जिन्दा कारतूस और 2500 रुपे बरामद किये है । ये बदमाश अपनी कार में लोगो को बिठाकर उनके साथ लूट की घटनाओ को अंजाम दिया करते थे ।

पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे है ये चारो लोग बड़े ही शातिर लूटेरे है । ये अपनी कार में लोगो को बिठा कर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे । ये चारो दिल्ली एनसीआर बुलंदशहर सहित कई जिलो में लोगो को अपना शिकार बना चुके है । बीती रात भी ये चारो बदमाश अपनी अर्टिका कार में दादरी बस स्टेण्ड के पास से कुछ सवारियो को कार में बैठाया और दादरी से कुछ ही किलो मीटर चलते थे की कार में सवार चारो बदमाशो ने कार में सवार सवारियो से लूट की वारदात को अन्जाम देने लगे जब कार में सवार सवारियो ने इसका विरोध किया तो बदमासो ने तमंचे से सभी जान से मारने धमकी दी बदमाश वारदात अन्जाम देकर कुछ दूर पहुंचे ही थे की पीडितो ने इसकी सुचना पुलिस को दी 


Copyright @ 2019.