Monday February 24 2025 17:11:47
राष्ट्रीय (29/10/2014) 
दिल्ली पुलिस नें दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली।  मोतीनगर इलाके में दो शातिर वाहन चोर पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है इनके पास से चुराए हुए दो वाहन भी बरामद किये गए है। दोनों पहले भी वाहन चोरी के मामले में पकडे जा चुके है। मोती नगर थाने में एक सुचना मिली थी कि दो शातिर वाहन चोर चोरी के वहां बेचने मोती नगर इलाके में आयेंगे। मोती नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने मामले की जानकारी एसीपी राजौरी गार्डन बी. आर मान को दी।  दोनों चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गयी और टीम ने 28 अक्टूबर को मोती नगर मेट्रो स्टेशन पर अपना जाल बिछा दिया। दिन के करीब 2.15 पर एक स्कूटी पर दो लोगों को देखकर पुलिस को इशारा मिला और टीम ने दोनों को रोक लिया।  जाँच में पता चला कि जिस स्कूटी पर दोनों सवार थे वह मोती नगर इलाके से चुराई हुई है। पूछताछ में पुलिस ने एक टीवीएस की स्टार सिटी स्कूटी और बरामद की।  दोनों आरोपियों की पहचान जसविंदर (38) और सतीश (32) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी 2000 से चोरी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे है। इससे बहले भी वाहन चोरी की वारदात में पकडे जा चुके है।
Copyright @ 2019.