राष्ट्रीय (29/10/2014) 
संकल्प आनंद मामले में जांच किसी दुसरी एजेंसी से हो..एसएसपी
मथुरा के  थाना कोसीकला में रेल के आगे  कूदकर कर आत्म हत्या करने वाले मसहूर गीतकार संतोष आनद के बेटे संकल्प आनंद और बहु नरेश आनद के मामले में मथुरा पुलिस ने जाँच तेज कर दी है और मथुरा की एस एस पी मंजिल सैनी ने इस आत्म हत्या काण्ड क हाई प्रोफाइल मामले की जाँच किसी जाँच एजेंसी द्वारा कराये जाने की सिफारिस करते हुए एक लेटर डीजी हैडक्वाटर भेज दिया है जिसमें मथुरा एस एस पी ने कहा है की ईस मामले में जिन लोगो के नाम सुसाइड नोट में लिखे है वो सारे लोग भी दिल्ली या फिर मुंबई से  लिए इस पूरे मामले की किसी जाँच एजेंसी द्वारा ही कराये जाने की मांग की है , मगर अभी तक हैडक्वाटर से मामले की जाँच किसी एजेंसी को सौंपे जाने की स्वीकृति नहीं मिली है वही मथुरा पुलिस ने जाँच की गति तेज कर दी है और मृतक दंपत्ति द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखे बातों और राइटिंग की पूष्टि करने के लिए भी  टीम ने सेम्पल लिए है वही कल मृतक दंपत्ति के निवास पर उनके कमरे को भी सील कर दिया गया है ताकि वहॉ से कोई सबूत नष्ट न हो सके और जब जाँच में जरुरत पड़े तो बहा से सबूत हासिल किये जा सके.
वही मृतक संकल्प आनद के पिता संतोष आनद द्वारा मथुरा पुलिस पर जाँच सही दांग से  और लापरवाही  लगाय जाने के सवाल पर एस एस पी ने कहा की अगर उनको ऐसा लगता है तो  आकर मिल  जाँच में सहयोग करे वही उसने कहा की अभी तक वो सिर्फ एक वार ही मथुरा पुलिस से मिले है हम पूरी तरह से इस मामले सही जाँच कर रहे है
आपको बता दे की गृह मंत्रालय के अधिकारी और देश के जाने माने गीतकार संतोष आनंद के बेटे संकल्प आनंद और उसकी पत्नी  नरेश आनद ने अपनी चार साल की बेटी रीदिमा के साथ मथुरा के थाना कोसीकलाॅ इलाके में  दिल्ली आगरा रेल मार्ग पर कुछ दिन पहले ट्रेन के आगे कूदकर आत्म हत्या कर ली थी । पुलिस ने मौके से एक सुसाईड नोट व मृत दम्पत्ति की गाडी भी बरामद की है और वही से एक म्रतक का आई डी कर्ड भी पुलिस को मिला है जिसमे ग्रह मंत्री भारत सरकार द्वारा बनाया गया बताया जा रहा है और उसकी पोस्टिंग भी ग्रह मंत्रालय ही बतायी गयी है ।  इस घटना मे उनकी चार साल की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे उपचार के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया गया था /
Copyright @ 2019.