राष्ट्रीय (29/10/2014)
मुलायम-अखिलेश से मिले अमर, राज्यसभा चुनाव पर हुई चर्चा

लखनऊ. सपा से निष्कासित नेता अमर सिंह
बुधवार को एक बार फिर चर्चा में आ गए। आज उन्होंने मुलायम सिंह यादव और
सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली के 16 अशोका रोड स्थित
सपा सुप्रीमो के आवास पर हुई। इस दौरान उनके बीच अहम मसलों पर बातचीत हुई। इसके बाद से उनके सपा के समर्थन से राज्यसभा जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। यूपी
के सीएम अखिलेश दिल्ली दौरे पर हैं। ऐसे में वह भी अपने पिता से मिलने
पहुंचे। थोड़ी देर बाद यहां अमर सिंह भी आ गए। तीनों के बीच बातचीत का दौर
कई घंटे चला। सूत्रों के अनुसार, इस मीटिंग में सपा के टिकट पर अमर सिंह को
राज्यसभा भेजने के संबंध में चर्चा हुई। बताते चलें कि यूपी की राज्यसभा
की सीटों के चुनाव के लिए अगले हफ्ते से नामांकन शुरू हो रहे हैं। ऐसे में
इस मुलाकात को उनके दोबारा संसद के उच्च सदन जाने की कवायद से जोड़कर देखा
जा रहा है। लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई थी सीक्रेट मीटिंग इससे
पहले बीते 13 अगस्त को दोनों के बीच सीक्रेट मीटिंग हो चुकी है। यह मीटिंग
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर हुई। इस दौरान दोनों करीब 30 मिनट तक एयरपोर्ट
के वीवीआईपी लाउंज में बैठे रहे। 'जनेश्वर मिश्र पार्क' के उद्घाटन समारोह
में पहुंचे पार्टी की ओर से अमर को कोई खास तवज्जो नहीं मिली, लेकिन
एयरपोर्ट पर हुई इस मीटिंग में दोनों नेता काफी सहज दिखें। इसके बाद मुलायम
और अमर जेट एयरवेज की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। खास बात यह कि
प्लेन में भी दोनों अगल-बगल ही बैठे। उनकी सीट का नंबर 1-ए और 1-बी था। |
Copyright @ 2019.