Tuesday February 25 2025 01:46:24
राष्ट्रीय (29/10/2014) 
मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर फडनवीस को ऐसे मिली बधाइयां
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्व सम्मति से विधायक दल का नेता और महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री चुना गया है। मुख्यमंत्री के तौर पर चुने जाने के बाद देवेंद्र को बधाई देने वालों का तांता लग गया।

मुख्यमंत्री पद पर चुने जाने के बाद जहां एक तरफ बीजेपी कार्यकर्ता और फडणवीस समर्थकों ने उनके नागुपर स्थित आवास पर जश्न मनाया, वहीं सोशल मीडिया पर भी कई दिग्गजों ने फडणवीस को मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाइयां दी। महाराष्ट्र में फडणवीस के नेतृत्व में गठित होने वाली सरकार अल्पमत की सरकार होगी, जिसे शरद पवार की पार्टी राकांपा का सर्मथन बाहर से मिलेगा।
 
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के बड़े-बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने फडनवीस को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। बधाई देने वालों में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, फिल्म अभिनेता महेश मांजरेकर, शाहनवाज हुसैन, सांसद पूनम महाजन तथा महाराष्ट्र और देश के कई बड़े नाम शामिल हैं।

Copyright @ 2019.