राष्ट्रीय (29/10/2014) 
मोदी भी हुए केजरी से परेशान, Social Sites पर उड़ा मजाक.
आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का जिक्र फिर से इसलिए शुरू हो गया है, क्योंकि वो फिर से फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने एक ताजा बयान में कहा है कि केंद्र में लोगों ने मोदी जी को पीएम बनाया है, लेकिन दिल्ली में वो हमारी 49 दिन की सरकार ही चाहते हैं। यही नहीं उन्होंने खुद का नाम प्रोजेक्ट करते हुए कहा कि वो मुझे ही दिल्ली के

सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। अब मजे की बात ये है कि 49 दिनों में दिल्ली का ताज छोड़कर भागने वाले केजरी की इन बातों को लोग मजे में ही ले रहे हैं और कुल मिलकार सोशल साइट्स पर सक्रिय लोग फिर से उनकी तस्वीरों के साथ दूसरों को गुदगुदाने के लिए भी मजबूर कर रहे हैं। साथ ही देखें दूसरे मुद्दों को लेकर देखिए किस तरह का हास-परिहास चल रहा है सोशल साइट्स पर।
Copyright @ 2019.