राष्ट्रीय (29/10/2014)
राम नाइक के सामने बिहार के सीएम पहुंचे गांधी मैदान, रावण दहन में मचा भगदड़
कानपुर. बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज
का ग्राउंड। मंच पर एक तरफ यूपी के राज्यपाल राम नाइक बैठे थे और दूसरी
तरफ पटना के गांधी मैदान की तर्ज पर रावण का पुतला दहन के लिए रखा गया था।
वहां मौजूद लोग अभी कुछ समझ पाते कि मैदान के एक तरफ से बिहार के सीएम की जय, जीतन मांझी
जिंदाबाद के नारे अचानक गूंजने लगे, जिससे सबके सब भौचक्के रह गए। बिहार के
सीएम को देख महामहिम के चेहरे पर मुस्कान फैल गई। हाथ जोड़े जीतन मांझी
गांधी मैदान पहुंचे और राम ने रावण का दहन किया। इसके बाद वहां भगदड़ मच
गई। इसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए और कई की मौत हो गई। ये
सारा सीन बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में आयोजित स्व. बैरिस्टर
नरेंद्रजीत सिंह के 21वीं स्मृति समारोह में दिखाया गया। इसमें यूपी के
राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसमें स्कूल के स्टूडेंट्स के
बेहतरीन परफॉरमेंस को देखकर महामहिम मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद स्टूडेंट्स
ने महामहिम के सामने कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इसे देख
महामहिम को अपने स्कूल के जमाने के दिन याद आ गए। बच्चों ने एरोबिक डांस,
डंबल डांस, छाऊ नृत्य, रिंग डांस और सूर्य प्रणाम के रंगारंग कार्यक्रम
प्रस्तुत किए। सूर्य नमस्कार करने की दी नसीहत बच्चों
में ऊर्जा देख महामहिम ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि उनकी उम्र आज 80
साल की है और करीब 20 साल पहले उनको कैंसर भी हो गया था। बावजूद इसके वो
आज बेहद तंदरुस्त है। इसकी वजह है सूर्य नमस्कार। महामहिम ने कहा कि सूर्य
नमस्कार को सही तरीके से करने पर आपकी उम्र भी अस्सी साल से ज्यादा की
होगी। प्रदेश के हर स्कूल में हो सूर्य नमस्कार महामहिम
ने कहा कि आज बच्चों का कार्यक्रम देख उन्हें अपने स्कूल का दिन याद आ
गया। जब वो छात्र थे तब भी वे नियम से सूर्य नमस्कार किया करते थे। तब वो
आरएसएस कैंप में हुआ करते थे। महामहिम ने कहा कि उनके समय में उनके स्कूल
में पहला पीरियड सूर्य नमस्कार का हुआ करता था। वे चाहते हैं कि प्रदेश के
हर स्कूल में सूर्य नमस्कार करवाया जाना चाहिए। |
Copyright @ 2019.