राष्ट्रीय (29/10/2014)
कूड़े के ढेर में नवजात बच्चा, चूहों ने कुतरा!
नई दिल्ली। दिल्ली से सटे गुडग़ांव में
कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्चे के मिलने से सनसनी फैल गई। एक राहगीर ने
इस बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो देखा कि चूहे बच्चे के शरीर को कुतर रहे
थे। उस राहगीर ने बच्चे को असप्ताल पहुंचाया और अब रोहतक पीजीआई में बच्चे
का इलाज चल रहा है। इस बच्चे के अस्पताल तक पहुंचने की दास्तान बेहद दर्दनाक है दो दिन पहले गुडग़ांव के खांद्रा रोड पर एक शख्स ने कूड़े के ढेर से बच्चे के रोने की आवाज सुनी। पास जाकर देखा तो ये मासूम लहुलुहान पड़ा था और चूहे इसके शरीर को नोंच रहे थे। राहगीर ने बच्चे को गुडग़ांव के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया जहां हालत गंभीर होने पर इसे रोहतक रेफर कर दिया गया जहां बच्चे का ऑपरेशन भी करना पड़ा। इस बच्चे को पीजीआई रोहतक के वॉर्ड नंबर 5 की नर्सरी में रखा गया है। फिलहाल इसकी हालत खतरे से बाहर है डॉक्टर लगातार बच्चे की हालत पर नजर बनाए हुए हैं। बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस मासूम को कचरे में फेंका किसने, आखिर कौन हैं इसके माता पिता या कहीं किसी ने इस मासूम का अपहरण करके तो नहीं इसे फेंक दिया। वजह जो भी हो इस मासूम का इसमें कोई कसूर नहीं था जो इसे इतनी मुसीबत झेलनी पड़ी। |
Copyright @ 2019.