राष्ट्रीय (29/10/2014)
‘हैप्पी न्यू ईयर’ तोड़ सकती है कमाई के सारे रिकॉर्ड

मुंबई। फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ने एक नया इतिहास रचने के करीब पहुंच गई है।
शाहरूख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ने शुरुआत के तीन दिनों में ही देशभर
में 104.10 करोड़ का कारोबार किया है। यह फिल्म पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली भारतीय फिल्म बन गई है जिसने सिर्फ तीन दिन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बना डाला है। शाहरूख की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने पहले ही दिन करीब 45 करोड़ की कमाई की है। इससे पहले आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3′ ने रितिक रोशन की फिल्म ‘कृष 3′ का बाक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ा था। माना जा रहा है कि यह फिल्म इस हफ्ते 300 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। |
Copyright @ 2019.