राष्ट्रीय (29/10/2014)
सरकार बनाने की कवायद
नई दिल्ली। राजधानी में सरकार बनाने को
लेकर हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद एलजी नजीब जंग ने कहा
है कि वो सभी पार्टियों से बात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक एलजी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बुला सकते हैं। दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने राष्ट्रपति से सबसे बड़ी पार्टी यानी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए न्यौता देने की इजाजत मांगी थी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में सरकार गठन पर फैसला लेने में देरी के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल को कल फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि लोकतंत्र में राष्ट्रपति शासन हमेशा नहीं रह सकता। उपराज्यपाल को सरकार गठन के बारे में जल्द फैसला लेना चाहिए था और इसमें 5 महीने का समय नहीं लगना चाहिए था। फरवरी से दिल्ली में राष्टï्रपति शासन लागू है।दिल्ली में बीजेपी सरकार 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में फिलहाल 67 विधायक हैं। बीजेपी के 3 एमएलए सांसद बन चुके हैं और इन सीटों पर उपचुनाव होना है। 67 विधायकों में बीजेपी के सबसे ज्यादा 29 विधायक हैं। जबकि आम आदमी पार्टी के 27 विधायक हैं। कांग्रेस के 8 और निर्दलीय 3 विधायक सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। |
Copyright @ 2019.