राष्ट्रीय (29/10/2014) 
पेड़-पौधों की आड़ में सरकारी जमीन पर कब्जे की कोशिश
नोएडा। गांव हाजीपुर में बार-बार प्राधिकरण की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा करने की कोशिशे की जा रही है। इस बार पेड़-पौधों की आड़ में भू-माफिया भगत सिंह ने ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करने की कोशिश की। जैसे ही इस सबंध में सूचना प्राधिकरण को मिली तो प्राधिकरण दस्ते ने तत्काल मौके पर पहुंच अवैध कब्जा हटाने के लिए तोड़-फोड़ की।

खास बात यह है कि प्राधिकरण बार-बार यहां से कब्जे हटाता है लेकिन भू-माफिया फिर से कब्जा करने की कोशिश करता है। इतना ही नहीं प्राधिकरण की ओर से भगत सिंह के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोतवाली सेक्टर-39 में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। हालांकि इसके अलावा भी भगत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और जमीन पर कब्जा करने के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। बावजूद इसके अब तक उसकी किसी भी मामले गिरफ्तारी नही हुई। पुलिस का ढुलमुल रवैया उसे वक्त देता है और वह कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लेकर आ जाता है।
उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ दस्ता यहां से कई बार अतिक्रमण हटा चुका है बावजूद इसके भू-माफिया प्राधिकरण और पुलिस से साठ-गांठ कर बच निकलता है।

Copyright @ 2019.