राष्ट्रीय (29/10/2014) 
फ्री होल्ड में प्राधिकरण के हस्तक्षेप पर ग्रामीणों में उबाल
नोएडा। गांव के किसानों की लगातार हो रही उपेक्षा एवं मकानों के नक्शे पास कराने के मामले को लेकर किसान ने उत्पीडऩ की सम्भावना के चलते मंगलवार को सेक्टर-41 स्थित नोएडा किसान संघर्ष समिति के कार्यालय में एक पंचायत का आयोजन किया।

किसानों ने निर्णय लिया है कि गांव की फ्री होल्ड जमीन पर नोएडा प्राधिकरण एंव जिला पंचायत के द्वारा किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित नीति से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और किसानों का उत्पीडन और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। इस पंचायत में संघर्ष समिति के तमाम सदस्य एंव गांव के प्रधान मौजूद थे।
नोएडा किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता महेश अवाना ने बताया कि गांव में नक्शा पास करने की नीति लागू करने से किसानों के उत्पीडन का सिलसिला बढ़ जाएगा। किसानों की पुरानी समस्याओं का 38 वर्ष बाद भी निस्तारण नहीं हो सका है। किसानों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। ऐसी स्थिति में बगैर किसी किसान संगठन की सहमति से नई नीति लागू करना किसान उत्पीडन को बढ़ावा देने जैसा है।
जिला पंचायत द्वारा बिल्डरों के नक्शे पास कर गांव में बहुमंजिला इमारत का मंजूरी देने का भी पंचायत में विरोध किया गया। पंचायत में निर्णय लिया गया है कि प्राधिकरण अथवा जिला पंचायत ने गांव की फ्री होल्ड जमीन पर किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप किया तो बड़े पैमाने पर किसान आंदोलन किया जाएगा। पंचायत में दलबीर यादव, लीले प्रधान, मनोज चैहान, सुदेश अवाना, गौतम अवाना समेत एक दर्जन गांव के प्रधान व किसान मौजूद थे।

Copyright @ 2019.