राष्ट्रीय (29/10/2014)
गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर जिलाधिकारी सख्त
ग्रेटर नोएडा। कलेक्ट्रेट परिसर में दो दिन
से धरने पर बैठे गैर मान्यता वाले स्कूल संचालकों को प्रशासन ने बड़ा झटका
दिया है। डीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे स्कूलों को संचालित करने की
अनुमति नहीं दी जाएगी। डीएम ने जिले में चल रहे करीब 250 गैर मान्यता वाले स्कूलों को बंद करा दिया है। इन स्कूलों में करीब 1.5 लाख बच्चे पढ़ते हैं, जबकि करीब 12 हजार टीचर्स नौकरी करते हैं। स्कूलों के बंद होने से बच्चों की पढ़ाई जहां प्रभावित हो गई है, वहीं टीचर्स व अन्य कर्मचारी भी बेरोजगार हो जाएंगे। इसलिए पिछले दो दिन से जिले भर के इन स्कूलों के संचालक कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दे रहे हैं। मंगलवार को भी स्कूल संचालकों ने धरना दिया और डीएम को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्कूलों ने राहत की मांग की। साथ ही शिक्षा विभाग से मान्यता दिलाने की अपील भी की, लेकिन डीएम चन्द्रकांत ने कोई भी राहत देने से मना कर दिया। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिना अनुमति के कोई गैर मान्यता वाला स्कूल खुला मिलता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। री-एडमिशन कराएगा प्रशासन डीएम चन्द्रकांत ने बताया कि इन स्कूलों के बंद होने से प्रभावित बच्चों का मान्यता प्राप्त स्कूलों में एडमिशन कराया जाएगा। पैरेंट्स अपने बच्चे का एडमिशन अपने नजदीकी स्कूल में कराएं और यदि कहीं कोई दिक्कत आती है तो प्रशासन उनकी मदद करेगा। बीएसए ने की जांच वहीं, डीएम के आदेश के बाद बीएसए एके सिंह ने जिले कई गांवों व कस्बों में जाकर फर्जी स्कूलों की जांच की है। जांच के दौरान कई स्कूल खुले मिले, जिन्हें तुरंत बंद करा दिया गया। बीएसए ने बताया कि फर्जी स्कूलों के खिलाफ जांच अभियान जारी रहेगा। |
Copyright @ 2019.