राष्ट्रीय (29/10/2014) 
बीजेपी-कांग्रेस को चंदा देते रहे हैं काले धन के कुबेर
नई दिल्ली। विदेशी बैंकों में काले धन के खातों की सरकारी लिस्ट में जिस गोवा में खदान करवाने वाली राधा एस टिम्बलो का नाम है वो और उनकी कंपनी सत्ताधारी पार्टियों को चंदा देती रही है।

ये दावा किया है एडीआर यानि एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स नाम की संस्था ने। इस संस्था को चुनाव लडऩे वाली राजनीतिक पार्टियों और नेताओं पर निगरानी रखने के लिए जाना जाता है। एडीआर ने आज 2004-05 से 20011-12 के चंदे के आंकड़े जारी करते हुए दावा किया है कि टिम्बलो प्राइवेट लिमिटेड ने 9 बार बीजेपी को तो 3 बार कांग्रेस को चंदा दिया। केंद्र सरकार ने आज ही सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर ये बताया है कि तीन लोगों के खिलाफ विदेशी बैंक खातों में काला धन रखने की जांच की जा रही है, उनके खिलाफ केस भी दर्ज किए गए हैं।
इनमें डाबर के प्रदीप बर्मन और राजकोट के कारोबारी पंकज चिमनलाल लोढिय़ा के अलावा गोवा में खदान का कारोबार करने वाली कंपनी टिम्बलो प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर राधा एस टिम्बलो भी शामिल हैं। अगर एडीआर के आंकड़ों में दम है तो काला धन रखने की एक आरोपी और उसकी कंपनी बीजेपी और कांग्रेस दोनों को चुनावी चंदा देती रही है।
आंकड़ों के मुताबिक 2004-05 से 2011-12 के बीच यानि 7 सालों में टिम्बलो ने बीजेपी को 9 बार में कुल एक करोड़ 18 लाख रुपए का चंदा दिया वहीं तीन बार में कांग्रेस को भी 65 लाख दिए। और तो और एडीआर का ये भी दावा है कि राजकोट के जिस कारोबारी का नाम काले धन वाली सरकारी लिस्ट में है उसने भी 2011-12 में बीजेपी को 51 हजार रुपए का चंदा दिया था। 

Copyright @ 2019.