राष्ट्रीय (29/10/2014) 
हाजीपुर में माफियाओं का राज, करोड़ों की भूमि कब्जाई
नोएडा। प्राधिकरण की सख्ती का गांव हाजीपुर में कोई असर दिखाई नही पड़ रहा है। यहां भूमाफिया ने अरबों रुपए की जमीन कब्जा कर ली है। दिवाली पर यहां जमकर कब्जे किए गए। एक सत्ताधारी पार्टी के कथित नेता के संरक्षण के चलते प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन भी यहां प्रभावी कार्रवाई से बच रहे हैं। कार्रवाई के नाम पर लीपापोती कर ली जाती है।

उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण अध्यक्ष रमारमण ने अवैध कब्जों के खिलाफ सख्ती बरतने के तेवर जाहिर कर दिए हैं। परंतु हाजीपुर गांव में ये प्रभावी नहीं हो पा रहे। यहां दिवाली की छुट्टियों में एक भूमाफिया ने उक्त नेता की सांठगांठ से पेड़ लगाकर करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं प्राधिकरण की ग्रीन बेल्ट को भी उसने नहीं छोड़ा।
पुलिस का यह हिस्ट्रीसीटर भूमाफिया प्राधिकरण द्वारा अवैध कब्जों को लेकर कई बार नामजद कराया जा चुका है। बताया जाता है कि अपनी गिरफ्तारी पर इसने स्टे ले रखा है। उसकी आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे कर रहा है। इसकी सांठगांठ से उक्त नेता भी यहां बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।
यहां यह बात गौरतलब है कि प्राधिकरण महज एफआईआर दर्ज कराकर अपने फर्ज की इतिश्री कर लेता है। एफआईआर पर न तो पुलिस कोई कार्रवाई करती है और ना ही प्राधिकरण कार्रवाई करने के लिए कहता है। ऐसी अनेकों एफआईआर रिकार्ड में दबी
पड़ी है।
गांव हाजीपुर/सेक्टर-104 में अवैध कब्जों की शिकायत अब प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की गई है।

Copyright @ 2019.