राष्ट्रीय (29/10/2014)
भारतीय रेल ने शुरू की स्टेशन अलर्ट
नई दिल्ली। अगर आप रात में ट्रेन से सफर के दौरान अपने गंतव्य स्टेशन पर उठने के लिए मोबाइल में अलार्म लगाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत उपयोगी है। अब आपको अपने मोबाइल में अलार्म लगाने या कोच में किसी की मदद मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे ने ऐसी व्यवस्था शुरू कर है कि यात्री को उसके गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने से आधा घंटे पहले फोन कर बता दिया जाएगा। यही नहीं, यात्री को जगाने के लिए रेलवे अलार्म की सुविधा भी देगा। दरअसल देर रात या तड़के आने वाले स्टेशनों पर नींद नहीं खुलने से कई बार यात्री दूसरे स्टेशन पहुंच जाते हैं। रेलवे ने इस समस्या का हल ढूंढ लिया। रेलवे ने पूछताछ सेवा पर आईवीआर तकनीक से इस सुविधा को जोड़ते हुए अलार्म की सुविधा शुरू कर दी है। |
Copyright @ 2019.