राष्ट्रीय (29/10/2014)
टेस्ट रैंकिंग : टॉप-10 से भारतीय बल्लेबाज बाहर!

| दुबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच
की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनुस
खान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चार स्थान का छलांग लगाते हुए सातवें पायदान
पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी करियर के सर्वश्रेष्ठ
चौथे पायदान पर पहुंचने में कामयाब रहे। आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों और
गेंदबाजों की सूची में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शीर्ष 10 में जगह नहीं बना
सका है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को रविवार को समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच में 221 रनों से हराया। यूनिस ने इस टेस्ट की पहली पारी में 106 और दूसरी पारी में 103 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वार्नर ने भी पहली पारी में 133 रन बनाए थे। वार्नर बल्लेबाजी रैंकिंग में 875 अंकों के साथ तीसरे रैंकिंग पर मौजूद कैरेबियाई शिवनारायण चंद्रपॉल से केवल 12 अंक पीछे हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद और सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने भी रैंकिंग में ऊंची छलांग लगाई है। दोनों ने पहले टेस्ट में क्रमश: 109 और 131 रनों की पारी खेली थीं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज जुल्फिकार बाबर और यासिर शाह भी रैंकिंग में ऊपर आए हैं। पहले टेस्ट में सात विकेट लेने वाले बाबर 46 स्थान ऊपर 51वें पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि यासिर 62वां स्थान हासिल करने में कामयाब हुए। |
Copyright @ 2019.



