राष्ट्रीय (28/10/2014) 
त्रिलोक पुरी में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं ---- श्री सज्जन सिंह यादव
त्रिलोक पुरी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है. इन वस्तुओं की कीमतें भी स्थिर है और शहर के अन्य हिस्सों में कीमतों के बराबर है. दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग इलाके में चावल, आटा, दाल, सब्जियों, दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नज़र बनाए रखने के अलावा इनकी उपलब्धता पर करीबी निगरानी रख रहा है. सफल और मदर डेयरी के साथ समन्वय कर आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है. यह जानकारी खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव सह आयुक्त श्री सज्जन सिंह यादव ने प्रदान की।

श्री सज्जन सिंह यादव ने बताया कि सफल ने प्याज, आलू और सब्जियों को उपलब्ध  करने लिए इस क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अतिरिक्त स्टालों खोल दिया है।   दाल भी इन काउंटरों पर बेचे जा रहे हैं. मोबाइल सब्जी वैन को  भी सेवा में लगाया गया है. दूध की ​​उपलब्धता के लिए मोबाइल दूध वैन द्वारा   दूध की ​​आपूर्ति सुनिश्चित किया जा रहा है. दूध की ​​आपूर्ति में कोई कमी नहीं है.

उन्होंने आगे  कि  डी . एस. सी .एस. सी लिमिटेड भी त्रिलोक पुरी इलाके में आटा, चावल, दाल, चीनी और नमक जैसी आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए हैं. छह मोबाइल वैन उचित दरों पर लोगों को इन आवश्यक वस्तुओं को प्रदान कर रहे हैं. त्रिलोक पुरी इलाके में सभी 34 राशन की दुकानों खुला रखाने और लाभार्थियों को राशन सुनिश्चित किया गया है. रसोई गैस एजेंसियों को  भी सेवा में तत्पर को कहा गया है.
 
श्री यादव ने  आगे बताया क़ि लीगल मेट्रोलोजी विभाग के अधिकारियों की 10 टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें क्षेत्र का राउंड ले रही है और कीमतों पर कड़ी नजर रख रहे हैं. उपभोक्ताओं को धोखा देने , ज्यादा वसूली में लिप्त व्यापारियों, होर्डिंग और अन्य कदाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जा रहा है.
Copyright @ 2019.