राष्ट्रीय (28/10/2014) 
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताए काला धन रखने वाले तीन कारोबारियों के नाम
नई दिल्‍ली। काला धन मामले में केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दिया। खबरों में बताया जा रहा है कि इस हलफनामे में तीन कारोबारियों का नाम लिया गया है। बताया गया है कि इनके स्विस बैंक में खाते हैं।

हालांकि, यह नहीं बताया गया कि इनका कितना पैसा जमा है। समाचार एजेंसियों व चैनलों के मुताबिक सरकार ने

हलफनामे में प्रदीप बर्मन, पंकज चमनलाल लोढ़िया और राधा टिम्ब्लू के नाम लिए हैं। लेकिन सरकार के वकील ने मीडिया से बात करते हुए इस बारे में कुछ नहीं बताया। उन्‍होंने बस इतना कहा कि मामले की जांच चल रही है और इससे संबंधित जानकारी हमने सुप्रीम कोर्ट को दी है।
 
कौन हैं तीन खाताधारक
सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश पूरक हलफनामे में जिनके नाम होने की बात कही जा रही है, उनमें से पंकज चमनलाल राजकोट के बुलियन कारोबारी हैं। प्रदीप बर्मन डाबर समूह के निदेशक हैं और राधा टिम्बलू गोवा के खनन कारोबारी हैं। सूत्रों का कहना है कि ब्‍लैक मनी मामले में कांग्रेस के चार नेता भी जांच के दायरे में हैं। इनमें से एक पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के राज्यमंत्री हैं।
 
जिन लोगों के नाम बताए गए हैं उनके खिलाफ विदेशी बैंकों में गोपनीय तरीके से पैसे रखने के मामले में जांच शुरू हो गई है। जैसे-जैसे लोग जांच के दायरे में आते जाएंगे सरकार और नामों का खुलासा सुप्रीम कोर्ट के सामने करेगी।
 
क्‍या कहना है बर्मन का 
बर्मन का कहना है कि उन्‍होंने एनआरआई के तौर पर स्विस बैंक में खाता खोला था, इसकी जानकारी सरकार को दी थी और टैक्‍स का भुगतान भी किया था। लिहाजा इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्‍होंने कहा कि स्विस बैंक के सभी खाताधारकों को एक ही नजर से देखा जाना गलत है।
 
पंकज चमनलाल ने स्विस बैंक में अपना खाता होने से इनकार किया है। उनका कहना है कि मीडिया में आई खबर से ही उन्‍हें इस बात की जानकारी हो रही है।

Copyright @ 2019.