राष्ट्रीय (28/10/2014) 
अफसर के हाथ में सोने की अंगूठी देख नाराज मंत्री ने किया निलंबित
बाराबंकी/लखनऊ. एक ओर जहां यूपी के सीएम अखिलेश यादव झांसी और अन्‍य जिलों के औचक दौरे पर हैं तो वहीं उनके मंत्रीगण भी इस सिलसिले को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। सोमवार को माध्‍यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली बाराबंकी स्थित जिला विद्यालय का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।

यहां उनके स्‍वागत में खड़े लेखाधिकारी को देखते ही मंत्री जी की निगाहें उन पर टिक गईं। निगाहें टिकने की वजह थी लेखाधिकारी के दाएं हाथ की सभी उंगलियों में सोने की अंगूठी और एक कड़ा। इसके बाद मंत्री जी ने उनसे महीने की आय पूछी और जवाब मिलते ही उसे निलंबित किए जाने का फरमान सुना दिया।

सोमवार को औचक निरीक्षण करने के लिए माध्‍यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली जिला विद्यालय पहुंच गए। यहां उनके स्‍वागत में खड़े लेखाधिकारी राजमणि मिूश्रा ने जैसे ही उनसे हाथ जोड़कर नमस्‍कार किया, वैसे ही मंत्री जी निगाह उनके हाथों पर टिक गईं। अधिकारी ने अपने दाएं हाथ की सभी उंगलियों में सोने की अंगूठी और एक कड़ा पहन रखा था। मंत्री जी को यह नजारा पसंद नहीं आया और वो बौखला गए। इसके बाद उन्‍होंने अधिकारी से महीने की आय पूछी और जवाब मिलते ही उसे निलंबित करने का फरमान सुना दिया। इसके बाद उन्‍होंने अन्‍य अधिकारियों से भी प्रबंधन के सिलसिले में बातचीत की। 

मंत्री महबूब अली ने औचक निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय के प्रबंधन सहित अन्‍य महत्‍वपूर्ण बातोंं पर भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि यहां के छात्रों के साथ किसी भी प्रकार से कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। येदि ऐसा कोई मामला उनके सामने आया तो सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। 

मीडिया में आई बात तो बता दिया लापरवाह

बताते चलें, जैसे ही यह बात मीडिया में उजागर हुई तो मंत्री जी के कान खड़े हो गए। इस बारे में जब मीडिया उनके पास पहुंची और सवाल किया तो उन्‍होंने कहा कि लेखाधिकारी काफी लापरवाह हो गए थे। उनके कई ऐसे मामले मेरे सामने आए, जिसके कारण यह सख्‍त कदम उठाया गया है।

Copyright @ 2019.