राष्ट्रीय (28/10/2014) 
रडार की पकड़ में नहीं आने वाले चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमान का टेस्‍ट कर रहा चीन
बीजिंग। चीन अपनी हवाई ताकत को बढ़ा रहा है और लगातार कई विमानों का परीक्षण कर रहा है। इनमें देश का पहला, सबसे अत्‍याधुनिक और रडार की पकड़ में नहीं आने वाला (स्‍टेल्‍थ) लड़ाकू विमान सहित अगली पीढ़ी के कई विमान शामिल हैं।


साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में ही इन विमानों की तस्‍वीरें सामने आई हैं। इन तस्‍वीरों को शान्जी प्रांत के शियान स्थित एक सैन्‍य अड्डे के पास से लिया गया है।
 
चौथी पीढ़ी का चीन का स्‍वदेशी लड़ाकू विमान
जिन विमानों का परीक्षण किया जा रहा है उनमें चौथी पीढ़ी के स्‍टेल्‍थ लड़ाकू विमान J-20, एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्‍टम एयरक्राफ्ट KJ-500 और सेना का ट्रांसपोर्टर विमान Y-20 शामिल हैं।

J-20 चीन का स्‍वदेशी लड़ाकू विमान है। यह देश का पहला स्‍टेल्‍थ और पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी का सबसे अत्‍याधुनिक फाइटर प्‍लेन है। यह विमान दक्षिण चीन सागर पर निगरानी को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है।   

Y-20 चीन का सबसे बड़ा स्‍वदेशी मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान है और इसे चीनी वायुसेना की जरूरतों को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है। KJ-500 को बनाने का मकसद किसी संभावित युद्ध के दौरान दुश्‍मन देश की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेना है।


Copyright @ 2019.