राष्ट्रीय (28/10/2014) 
पाकिस्‍तानियों ने बिलावल पर फेंके अंडे-टमाटर, कश्‍मीर पर नहीं दिया बोलने
लंदन। पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी के चेयरपर्सन और भारत से कश्‍मीर को छिन लेने वाला बयान देने वाले बिलावल भुट्टो को कश्‍मीर मुद्दे पर लंदन में अपने ही देश के नागरिकों का विरोध झेलना पड़ा। उन पर अंडे और टमाटर फेंके गए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

दरअसल, लंदन में रहने वाले पाकिस्‍तानियों ने कश्‍मीर में भारत द्वारा कथित मानवाधिकार हनन के मुद्दे पर 'मिलियन मार्च' का आयोजन किया था। बिलावल भी इसमें शामिल होने पहुंचे गए। इस पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और बिलावल वापस जाओ के नारे लगाने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे कश्‍मीर मुद्दे पर बिलावल को अपनी सियासत चमकाने का मौका नहीं देंगे। (कश्मीर मुद्दे पर बिलावल की स्पीच यहां सुनें)
 
बिलावल को बोलने नहीं दिया
मार्च लंदन में ट्रैफल्गर स्क्वॉयर से डाउनिंग स्ट्रीट तक आयोजित की गई थी। बिलावल जब इसमें शामिल होकर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने मंच पर पहुंचे तो अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उन पर अंडे, टमाटर और पानी की खाली बोतलें फेंकी जाने लगी। उन्‍हें बोलने का मौका नहीं दिया गया और आखिरकार बिलावल को मंच छोड़कर जाना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने बिलावल के साथ-साथ पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ भी नारेबाजी की।
 
इस मार्च का आयोजन वकील सुल्तान महमूद चौधरी ने किया था। बिलावल के विरोध के मुद्दे पर प्रदर्शनकारियो ने कहा, 'यह मार्च कश्मीर के बारे में और कश्मीरियों के कल्याण के लिए था। बिलावल का यहां कुछ काम नहीं था। हम कश्‍मीर मुद्दे पर उन्‍हें सियासत नहीं करने देंगे।'
 
असफल रहा मार्च
मार्च का आयोजन करने वालों ने इसका नाम 'मिलियन मार्च' रखा था जिसका मकसद दस लाख से ज्‍यादा लोगों को जुटाने का था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। विरोध प्रदर्शन में कुछ सौ लोग ही इकट्ठा हुए जिन्‍होंने हाथों में तख्तियां और पाकिस्‍तान के झंडे ले रखे थे। इन तख्तियों पर लिखा था, 'इंडियन फोर्स कश्‍मीर से वापस जाओ'।

Copyright @ 2019.