राष्ट्रीय (28/10/2014) 
काला धन मामला : सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को तीन नाम बताए
नई दिल्ली। केंद्र ने काला धन मामले में आज उच्चतम न्यायालय में एक हलफनामा दाखिल किया जिसमें पूर्व में डाबर समूह से जुड़े रहे प्रदीप बर्मन समेत तीन प्रमुख कारोबारियों के नामों का खुलासा किया गया है

गोवा निवासी खदान मालिक एस टिम्बलो और सर्राफा कारोबारी पंकज चिमनलाल लोध्या के नामों का भी हलफनामे में जिक्र किया गया है।
 
केंद्र ने न्यायालय को बताया कि उसकी उन लोगों के नामों को छुपाने की कोई मंशा नहीं है जिन्होंने विदेशों में काला धन जमा कर रखा है। केंद्र ने साथ ही यह भी कहा कि उन सभी मामलों में विदेशों से मिलने वाली सूचना का खुलासा किया जाएगा जिनमें कर चोरी का मामला बनता है।
 
केंद्र ने कहा कि किसी भारतीय के विदेशी बैंक में खाता होने का मतलब यह नहीं है कि वह गैर कानूनी ही है। सरकार ने साथ ही कहा कि प्रथम दृष्टया किसी गलत कार्रवाई का सबूत नहीं मिलने तक नामों का खुलासा नहीं किया जा सकता।
 
केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को यह भी बताया कि स्विट्जरलैंड ने उन मामलों में काले धन की सूचना उपलब्ध कराने की इच्छा के संकेत दिए हैं जिनमें आयकर विभाग द्वारा जांच की गई है।

Copyright @ 2019.