राष्ट्रीय (28/10/2014) 
आईसीसी रैंकिंग: तीन पर पहुंच सकता है पाकिस्‍तान, भारत को नंबर 6 पर धकेला
दुबई. पाकिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 221 रन से रौंदकर टीम इंडिया को नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान की जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें पायदान से लुढ़ककर छठे स्थान पर पहुंच गई है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, "पाकिस्तानी टीम की दुबई में मिली जीत ने उसका रैंकिंग में 5वां स्थान पक्का कर दिया है। दूसरे टेस्ट का नतीजा चाहे जो भी रहे, भारतीय टीम की रैंकिंग एक स्थान जरूर गिरेगी। यही नहीं, इस पराजय ने ऑस्ट्रेलिया के नंबर 1 टेस्ट टीम बनने की उम्मीद को भी खत्म कर दिया है।"

दुबई टेस्ट में आईसीसी रैंकिंग में दूसरे पायदान पर काबिज टीम को हराने की वजह से पाकिस्तान को तीन अंकों का फायदा मिला है। यदि अबू धाबी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पराजय मिलती है तो भी वह इंडिया को पीछे करते हुए पांचवें पायदान पर पहुंच जाएगा।

...तो पाकिस्तान बनेगा नंबर तीन

पाकिस्तान टीम अबू धाबी में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले को जीतकर आईसीसी रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच सकती है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट मुकाबले जीतने से पाकिस्तान को 9 अंकों का फायदा होगा। वह इंग्लैंड और श्रीलंका को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर आ जाएगी।

Copyright @ 2019.